छात्राओं ने संभाली एक दिन की कमान, बनीं डीसीपी और एसीपी

एक दिन की एसीपी उर्वशी और एसीपी उपासना पाण्डेय
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। मिशन शक्ति 5.0 के तहत दो छात्राओं को एक दिन के लिए पुलिस अफसर बनने का मौका मिला। महार्षि दयानंद स्कूल की कक्षा 9 की उर्वशी यादव को एसीपी नंदग्राम और कक्षा 10 की पल्लवी शर्मा को डीसीपी ग्रामीण बनाया गया। दोनों ने न केवल कार्यालय का दौरा किया बल्कि जनसुनवाई भी की और पुलिस कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा।

एसीपी ऑफिस का भ्रमण

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने उर्वशी यादव को पूरा ऑफिस दिखाया और पुलिसिंग से जुड़े अहम दस्तावेज व प्रक्रियाएं समझाईं। उन्हें ज़ेड रजिस्टर, पत्रावली, डाक, जांच से लेकर आईजीआरएस कोर्ट की कार्यप्रणाली तक विस्तार से बताया गया। साथ ही बीएनएसएस की धाराएं 126/135, 170, 152 और 129 की जानकारी भी दी गई। उर्वशी ने इस दौरान जनसुनवाई की और कार्यालयीन कार्यों को करीब से देखा।
उर्वशी को कार्यालय के कार्यों की जानकारी देती एसीपी 

छात्रा का अनुभव और प्रेरणा

कार्यालय में दिनभर बिताने के बाद उर्वशी यादव ने कहा कि यह दिन उनकी जिंदगी में यादगार रहेगा। उन्होंने माना कि एसीपी उपासना पांडेय से मिली सीख उनके आईपीएस बनने के सपने को पूरा करने में मददगार होगी। उर्वशी ने बताया कि वे आज काफी प्रेरित महसूस कर रही हैं और समाज की सेवा करने का संकल्प उनके मन में और मजबूत हुआ है।

एक दिन की एडीसीपी ग्रामीण पल्लवी शर्मा

डीसीपी ग्रामीण बनीं पल्लवी

इसी कड़ी में महर्षि दयानंद विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा पल्लवी शर्मा को एक दिन के लिए डीसीपी ग्रामीण बनाया गया। उन्होंने जनसुनवाई की और आम नागरिकों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। पल्लवी ने पुलिस की जिम्मेदारियों को समझते हुए समाज सेवा की भावना को आत्मसात किया।
फाइल चेक करतीं एक दिन की एडीसीपी ग्रामीण पल्लवी

मिशन शक्ति का उद्देश्य

एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना और कानून-व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस पहल से न केवल उन्हें संवेदनशील बनाया जा रहा है बल्कि महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध रोकने की दिशा में भी जागरूकता फैलाई जा रही है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments