गाजियाबाद डीएम का बड़ा निर्णय, नवरात्र में रविवार को भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय

बब्बी पंडित
गाजियाबाद। शारदीय नवरात्र में संपत्ति की खरीद-फरोख्त के बढ़ते उत्साह को देखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने अहम कदम उठाया है। अब 28 सितम्बर 2025, रविवार को भी जनपद के सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे।

धार्मिक आस्था का सम्मान

नवरात्र के दौरान नया घर, भूमि और संपत्ति खरीदना शुभ माना जाता है। इसी कारण इन दिनों रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। डीएम का कहना है कि आमजन की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

इंतजार से मिलेगी राहत

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि रविवार को उप रजिस्ट्री कार्यालयों में पर्याप्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही कम्प्यूटर सिस्टम और नेटवर्क जैसी तकनीकी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखी जाएँ, ताकि लोगों को लंबा इंतजार न करना पड़े और कार्य सुचारु रूप से हो सके।

व्यस्त लोगों के लिए सहूलियत

डीएम माँदड़ ने कहा कि यह फैसला खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत भरा है जो सप्ताह के अन्य दिनों में समय नहीं निकाल पाते। अब वे रविवार को भी अपनी रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments