- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नई दिल्ली। बैंक में पैसा रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने खाताधारकों की सुविधा बढ़ाने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब किसी भी बैंक खाते में चार नॉमिनी जोड़े जा सकेंगे। यह नई व्यवस्था 1 नवंबर 2025 से लागू होगी।
एक से चार तक का सफर
अभी तक बैंक ग्राहक अपने खाते में केवल एक ही व्यक्ति को नॉमिनी बना पाते थे, जिससे बाकी परिवार के सदस्यों को दावे के समय परेशानी होती थी। अब आरबीआई ने नियम बदलते हुए ग्राहकों को अपनी जमा राशि को चार हिस्सों में बांटने की अनुमति दे दी है। इसका फायदा सेविंग, करेंट और फिक्स्ड डिपॉज़िट सभी तरह के खातों में मिलेगा।
परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत
नए नियम से किसी खाताधारक की मृत्यु या हादसे की स्थिति में परिवार के सदस्यों को अपनी हिस्सेदारी के दावे के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। दावा प्रक्रिया अब ज्यादा पारदर्शी और तेज होगी। इससे कानूनी झंझटों और विवादों में भी कमी आने की उम्मीद है।
ऐसे करें नया नॉमिनी अपडेट
ग्राहकों को यह सुविधा पाने के लिए अपनी बैंक शाखा में आवेदन करना होगा या नेट बैंकिंग पोर्टल के ज़रिए नॉमिनी जोड़ सकते हैं। हर नॉमिनी के हिस्से का प्रतिशत (share) पहले से तय करना होगा। साथ ही, जरूरत पड़ने पर भविष्य में नॉमिनी बदलने या जानकारी अपडेट करने की सुविधा भी रहेगी।
बैंकों को भी मिली जिम्मेदारी
आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे इस नई व्यवस्था की जानकारी ग्राहकों को समय पर दें और ऑनलाइन नॉमिनी प्रबंधन प्रणाली को अपग्रेड करें। बैंकिंग विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बदलाव खासकर उन परिवारों के लिए राहत भरा होगा, जहां एक ही खाते पर कई सदस्य निर्भर रहते हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Account Holder Rights
Bank Policy India
Banking Update
Claim Settlement
Financial Reform
Multiple Nominees
RBI Guidelines
RBI Nominee Rules
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें