इंदिरापुरम में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग, 19 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया

इंदिरापुरम में धूं- धूंकर जलते फ्लैट
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के शक्ति खंड-2 में मंगलवार रात एक पांच मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इमारत में रह रहे 19 परिवारों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा। दमकल की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रात करीब दस बजे मची अफरा-तफरी

मंगलवार रात करीब दस बजे प्लॉट नंबर 188 पर बनी इमारत से धुआं उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लपटें ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गईं। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
पानी की बौछार से आग पर काबू पाने का प्रयास

घरेलू सामान जलकर राख

आग इतनी तेजी से फैली कि कई फ्लैटों में रखा फर्नीचर, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जल गया। धुआं फैलने से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घंटों में बुझी आग

इंदिरापुरम फायर स्टेशन से पहुंची गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग को पूरी तरह काबू में किया। पुलिस के मुताबिक आग लगने की असली वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से सुरक्षित जगह भेजा गया है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ