असली दिवाली: बस्तियों में गरीबों के चेहरों पर एसीपी उपासना पाण्डेय ने बिखेरी मुस्कान

बच्चों को दिवाली गिफ्ट देतीं एसीपी उपासना पाण्डेय 
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। दीपावली के मौके पर एसीपी नंदग्राम श्रीमती उपासना पांडेय ने थाना सिहानीगेट क्षेत्र की गरीब कॉलोनियों में जाकर बेसहारा बुजुर्गों, गरीब महिलाओं और बच्चों के साथ त्योहार मनाया। पुलिस टीम ने मिठाई, दीप और उपहार वितरित किए।

कालोनियों में पहुँचकर मनाया त्योहार

एसीपी पांडेय पुलिस बल के साथ क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों और गरीब कॉलोनियों में पहुँचीं। उन्होंने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि हर नागरिक पुलिस परिवार का हिस्सा है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की। 

बच्चों व महिलाओं में दिखा उत्साह

टीम ने बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट पैक दिए, जबकि महिलाओं को घरेलू उपयोगी उपहार सामग्री बाँटी गई। बच्चों ने पुलिस के साथ दीप जलाए और दीपावली गीत गाए। पूरे क्षेत्र में अपनापन और उमंग का माहौल देखने को मिला।

पुलिस और जनता के बीच भरोसा

एसीपी पांडेय ने कहा कि ऐसे मौके पुलिस-जनता के रिश्ते को मज़बूत बनाते हैं। उन्होंने लोगों से संवाद कर उनकी जरूरतें सुनीं और सभी को सुरक्षित व खुशहाल दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ