- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। दीपावली की रात खुशियों के बीच गाजियाबाद के संजय नगर 23 में अचानक लगी आग ने लोगों को दहला दिया। देर रात जब सब दिवाली मनाकर दो गए तो करीब तीन बजे पटाखों की चिंगारी से निकली आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में तीन दुकानें धूं धूंकर जलने लगीं। इस अग्निकांड में मंगलम ज्वेलर्स, पूजा स्टोर और पैराडाइज शूज की दुकानें और करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन पूरी तरह जल गए।
तेजी से फैली आग
अचानक उठी आग की तेज लपटों और धुंए से जब लोगों की आंख खुली तो देखा कि तीन दुकानों में भीषण आग लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली की तीन दुकानों के साथ-साथ उनके बाहर खड़े करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोग जब तक पानी की बाल्टियां लेकर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
![]() |
| आग में जलकर राख हुईं दुकानें |
लाखों का नुकसान
लोगों ने बताया कि तीनों दुकानों में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। दुकान के बाहर खड़ी करीबी 6 से 7 मोटरसाइकिल और स्कूटी भी आपकी चपेट में आ गईं। आग इतनी तेज थी कि कई बार धुंए का गुब्बार आसमान तक उठता दिखा। आसपास के लोग अपनी दुकानों और घरों को बचाने के लिए पूरी रात जुटे रहे।
फायर ब्रिगेड की देर से पहुंची टीम
स्थानीय लोगों का आरोप है की घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दे दी गई थी, लेकिन टीम को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा समय लग गया। इस देरी ने आग को और फैलने का मौका दे दिया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग का मानना है कि आग शायद दुकानों के बाहर लगे टेंट पर किसी पटाखे की चिंगारी गिरने से लगी। जिसने जल्द ही दुकानों को भी चपेट में लिया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Diwali night accident
fire brigade delay
fireworks mishap
Ghaziabad fire
Madhuban Bapudham incident
Mangalam Jewellers fire
Sanjay Nagar blaze
shops burnt Ghaziabad
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


Ye aag lagi hai ki lagai gayi? ye photos dekh k toh koi jurm ko dhakne ki koshish ki gayi hai aag laga k aisa dikh raha hai mujhe.
जवाब देंहटाएं