डीपीएसजी मेरठ रोड के बच्चों ने चेस बोर्ड पर मचाया धमाल, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज

ट्रॉफी के साथ डीपीएसजी के लिटिल ग्रेंड मास्टर्स
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद मेरठ रोड के होनहार छात्रों ने तीसरी नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर–12 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया। शिमला में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 41 स्कूलों ने भाग लिया।

देशभर के खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर

डीपीएसजी मेरठ रोड की टीम ने सूझबूझ, आत्मविश्वास और बेहतरीन रणनीति से मुकाबले खेले। टीम में विवान वरुण (कक्षा 6K), वेदिका सप्रा (कक्षा 3D), समर्थ मित्तल (कक्षा 6F) और अद्विक मित्तल (कक्षा 5D) शामिल थे। चारों ने मिलकर बेहतरीन तालमेल के साथ देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दी।

स्कूल प्रिंसिपल प्रीति वासन के साथ विजेता छात्र

विवान वरुण बने टीम के स्टार खिलाड़ी

टीम के खिलाड़ी विवान वरुण ने टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। उन्हें “बोर्ड प्राइज” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने अपने बोर्ड पर सबसे ज्यादा मैच जीते हों। विवान की इस उपलब्धि ने स्कूल के लिए गर्व का पल बना दिया।

अब इंटरनेशनल लेवल पर दिखेगा हुनर

डीपीएसजी की यह विजेता टीम अब अंतरराष्ट्रीय चेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रीति वासन और कोच अभिमन्यु पोद्दार ने बच्चों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना का नतीजा है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ