- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। मोदीनगर में दीपावली की रात कुछ युवकों ने सड़कों को पटाखों का अखाड़ा बना दिया। चलती बाइक और कारों पर पटाखे फोड़ते इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
वीडियो में दिखा खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो मोदीनगर के हापुड़ रोड और दिल्ली–मेरठ मार्ग का बताया जा रहा है। इसमें कुछ युवक चलती गाड़ियों पर सवार होकर पटाखे फोड़ते और शोर मचाते दिख रहे हैं। सड़क पर धुआं और धमाकों की आवाज से माहौल अफरातफरी भरा नजर आया। कई वाहन चालकों ने बताया कि उन्हें रुकना पड़ा, क्योंकि किसी भी वक्त हादसा हो सकता था।
![]() |
| चलती कार में स्टेयरिंग छोड़ रॉकेट चलाता युवक |
सुरक्षा नियमों की उड़ाई धज्जियां
वीडियो में साफ दिखता है कि युवकों को न तो हादसे का डर था और न ही पुलिस का खौफ़। तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए पटाखे जलाने से न केवल खुद की जान जोखिम में डाली गई, बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा खतरे में पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हालात में किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।
कार्रवाई की उठी मांग
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी जताई है। नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने से पहले सोचे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Diwali chaos
Ghaziabad viral video
Modinagar firecracker stunt
Police Action
road safety violation
viral news India
youth hooliganism
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें