युवाओं ने बढ़ाया पर्व का सम्मान, अजनारा यूथ क्लब ने संभाली सेवा की कमान


छठ घाट पर प्रसाद वितरण करते राजनगर एक्सटेंशन के युवा
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के छठ घाट पर सोमवार की भोर में जहां व्रती महिलाएं अर्घ्य की तैयारी में जुटीं थीं, वहीं अजनारा सोसायटी के युवाओं ने श्रद्धालुओं की सेवा का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया। जलपान से लेकर प्रसाद वितरण तक, हर व्यवस्था में युवाओं की भागीदारी देखने लायक रही।

भोर से शुरू हुई सेवा भावना

सुबह चार बजे जैसे ही घाटों पर चहल-पहल शुरू हुई, अजनारा यूथ क्लब के सदस्य भी पूरी तत्परता से पहुंच गए। श्रद्धालुओं को जलपान, चाय और प्रसाद वितरण का जिम्मा युवाओं ने खुद उठाया। इस सेवा भावना को देखकर कई श्रद्धालु बोले कि आज के युवाओं को देखकर गर्व होता है कि हमारी संस्कृति अभी जिंदा है।

संस्कृति से जुड़ रही नई पीढ़ी

यूथ क्लब के सदस्यों ने न सिर्फ सेवा दी, बल्कि घाट की स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने में भी प्रशासन की मदद की। युवाओं का कहना था कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर ही समाज और संस्कृति से जुड़ाव बढ़ता है। उन्होंने अगले साल और बड़े स्तर पर सेवा कार्य करने का संकल्प भी लिया।

टीम भावना का सुंदर उदाहरण 

सेवा कार्य में शुभम त्यागी, रोहित त्यागी, विकास सोनी, अरुणेश शर्मा, संजय कपूर, प्रवीण पाठक, सौरभ शर्मा, आलोक प्रसाद, सुमित गुप्ता, सुमित शर्मा, नितिन त्यागी, विक्की शर्मा, अमित यादव, प्रदीप गुप्ता, सदानंद पांडेय, सुमित खन्ना, राम सतेंद्र और आशु त्यागी जैसे युवाओं ने मिलकर सहयोग किया। सामूहिक प्रयास ने छठ पूजा की व्यवस्था को अनुशासित और गरिमामय बनाया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ