- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। ब्रेव हार्ट्स सोसायटी में नई कार्यकारिणी का गठन शनिवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट लविश त्यागी ने अपने साथियों के साथ शपथ ग्रहण की और सोसायटी के विकास, पारदर्शिता व निवासियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। चुनाव 11 अक्टूबर 2025 को डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय की देखरेख में निर्वाचन अधिकारी द्वारा संपन्न कराए गए थे।
नई कार्यकारिणी ने संभाली जिम्मेदारी
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय, महासचिव अमर सिंह, सचिव सौरभ त्यागी, कोषाध्यक्ष सुमित त्यागी और सह-कोषाध्यक्ष राहुल त्यागी ने भी शपथ लेकर अपने-अपने पदों का कार्यभार संभाला। अध्यक्ष लविश त्यागी ने कहा कि टीम मिलकर सोसायटी में बेहतर सुविधाओं, स्वच्छता और सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए कार्य करेगी।
टीम में युवा और अनुभवी चेहरों का संगम
नई कार्यकारिणी में कार्यकारी सदस्य के रूप में श्रेयस त्यागी, जतिन सचदेवा, विमल चौहान और श्रातुंजय प्रताप तोमर को शामिल किया गया है। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सोसायटी को और अधिक व्यवस्थित और आधुनिक बनाने का संकल्प दोहराया।
निवासियों ने जताया भरोसा
सोसायटी के निवासियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि यह टीम समर्पण और निष्पक्षता के साथ सभी के हित में काम करेगी। निवासियों से अपील की गई है कि वे नई समिति को पूर्ण सहयोग दें ताकि सामूहिक प्रयासों से सोसायटी को एक आदर्श आवासीय परिसर बनाया जा सके।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Brave Hearts Society
Ghaziabad RWA elections
housing society management
Lavish Tyagi
new executive committee
residents welfare
RWA oath ceremony
society development
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें