महिला ने किया "लव गैंग" का पर्दाफाश, बोली - शादी कर छोड़ा, अब बच्चे संग काट रही इंसाफ के लिए चक्कर

प्रेसवार्ता में जानकारी देती पीड़िता
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। एनसीआर में एक महिला ने आरोप लगाया है कि मोहित चौधरी नामक व्यक्ति ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उससे शादी की और बाद में उसे छोड़ दिया। शारीरिक शोषण और धोखाधड़ी के बाद महिला अब अपनी बच्ची के साथ न्याय की मांग कर रही है। पीड़िता रिया (काल्पनिक नाम) ने एसीपी वेव सिटी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नशीली ड्रिंक पिलाकर किया शारीरिक शोषण

रिया ने बताया कि 2022 में नोएडा की एक कंपनी में नौकरी के दौरान उसकी मुलाकात मोहित चौधरी से हुई। आरोपी ने जन्मदिन पार्टी का बहाना बनाकर उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके साथ शारीरिक शोषण किया गया।
आरोपी मोहित चौधरी

शादी और धोखे की कहानी

पीड़िता ने बताया कि 5 जुलाई 2023 को मोहित ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। परिवार ने लाखों रुपये खर्च किए। कुछ समय बाद रिया को पता चला कि मोहित पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसके बाद उसकी पहली पत्नी और एक अन्य महिला घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट कर गईं। मोहित ने धमकी भी दी।

बच्ची और न्याय की मांग

रिया ने बताया कि शारीरिक शोषण के बाद वह गर्भवती हुई और बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि मोहित ने न तो बच्ची को अपनाया और न ही पालन-पोषण का कोई खर्च उठाया। रिया ने बताया कि मोहित एक ‘लव गैंग’ चलाता है और कई और लड़कियों की जिंदगी इसी तरह बर्बाद हो चुकी है, लेकिन वे समाज के डर से सामने नहीं आ रही हैं। रिया ने हिम्मत करके मोहित के गिरोह का पर्दाफाश किया। रिया ने बताया कि थाने में कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एसीपी वेव सिटी को लिखित शिकायत देकर मोहित, उसकी पत्नी और वंदना मलिक के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ