राजनगर एक्सटेंशन में बारूद के ढेर पर बैठे रेजिडेंट्स, फ्लैट से बिक रहे खतरनाक पटाखे, पुलिस-एलआईयू बेखबर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसाइटी में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां एक फ्लैट के अंदर से प्रतिबंधित पटाखों की खुलेआम बिक्री की जा रही है। व्हाट्सऐप ग्रुपों पर 60% तक की छूट के ऑफर भेजे जा रहे हैं और लाखों रुपये का स्टॉक फ्लैट में रखा गया है। जिससे सोसायटी रेजिडेंट्स बारूद के ढेर पर बैठे हैं। हैरानी की बात ये है एलआईयू विभाग और नंदग्राम थाना पुलिस इससे बिल्कुल बेखबर है।
![]() |
| फ्लैट में रखा अवैध खतरनाक पटाखों का स्टॉक |
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी
सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री और चलाने की अनुमति दी है, लेकिन यहां बम, अनार, रॉकेट, 5000 और 10000 बम वाली लड़ियों तक बेची जा रही हैं। बिना लाइसेंस और बिना सुरक्षा इंतजाम के वीवीआईपी सोसाइटी में पटाखे खुलेआम रखकर बेचे जा रहे हैं। इतनी बड़ी मात्रा में स्टॉक से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
व्हाट्सऐप पर चल रहा ऑफर
राजनगर एक्सटेंशन के कई व्हाट्सऐप ग्रुपों में एक महिला द्वारा खुले तौर पर पटाखों की बिक्री का ऑफर डाला गया है। 60% तक की छूट बताकर लोगों को खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है। ये पटाखे फ्लैट के अंदर से बेचे जा रहे हैं, जबकि नियमों के मुताबिक सिर्फ कुछ चुनिंदा खुली जगहों पर ही लाइसेंसशुदा बिक्री की अनुमति है।
![]() |
| लाखों का अवैध स्टॉक |
एलआईयू और नंदग्राम पुलिस लापरवाह
सबसे बड़ी लापरवाही एलआईयू और नंदग्राम पुलिस की है, जिन्हें इस पूरे कारोबार की खबर तक नहीं। जब एक फ्लैट में लाखों के पटाखे रखे हैं और ऑफर खुलेआम चल रहे हैं, तो पुलिस ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की? इसके अलावा सोसायटी की एओए की भूमिका संदेह के घेरे में हैं कि एओए पदाधिकारियों ने इस जोखिम भरे अवैध काम को फ्लैट के अंदर से करने की छूट दे कैसे दी।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें