पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा तो नशे में धुत्त पति ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आग की लपटों में घिरा युवक
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में दीपावली की रात एक घरेलू विवाद ने दुखद रूप लेकर एक युवक की जान ले ली। पड़ोसियों व पुलिस के अनुसार, 2 बजे के करीब शराब के नशे में लौटे युवक ने पत्नी द्वारा दरवाजा न खोलने पर खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 

दरवाजा नहीं खोला तो उठाया ये कदम

जानकारी के मुताबिक टिंकू (मूल निवासी: बहादुरपुर, थाना सरधना, मेरठ) कई वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नंदग्राम के नूरनगर स्थित शिव डेयरी के पास रह रहा था। करीब डेढ़ महीने से उसके और पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। बताया गया है कि दीपावली की रात करीब दो बजे टिंकू शराब के नशे में पत्नी को मनाने घर पहुंचा लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। जिससे गुस्साए टिंकू ने डीजल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। हादसा गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। 
आग लगने के बाद भागता युवक

पड़ोसियों ने की बचाने की कोशिश

पड़ोसियों ने तुरंत कपड़े और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच कर झुलसे टिंकू को जिला अस्पताल ले गई, जहाँ से गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसने मंगलवार दोपहर दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर देखा है जिसमें टिंकू डीजल डालते और खुद को आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। उधर युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। मामले की गहनता से जांच जारी है। 

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ