नलकूप रीबोर के नाम पर इंदिरापुरम का पार्क किया बर्बाद, नगर निगम पर भड़के निवासी

तिकोना पार्क में नलकूप रिबोर करती नगर निगम की मशीन
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इंदिरापुरम का वैभव खंड स्थित तिकोना पार्क, जो कभी हरियाली और सुकून का प्रतीक था, अब उजाड़ और बदहाल हालत में पड़ा है। नगर निगम की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी ने पार्क की सुंदरता और उपयोगिता दोनों छीन ली हैं।

रीबोर कार्य बना विनाश की जड़

करीब एक महीने पहले नगर निगम ने तिकोना पार्क में छह सौ फीट गहरे नलकूप रिबोर का काम शुरू कराया था। इसके लिए पार्क की एक दीवार तोड़ दी गई और बड़ी मशीनें अंदर उतारी गईं। काम के दौरान ठेकेदार ने मिट्टी और गाद फैलाकर पार्क को अस्त-व्यस्त कर दिया।
नलकूप के लिए बर्बाद की गई पार्क की हरियाली

सौ से ज्यादा पेड़ों की कुर्बानी

जहां कभी लहलहाती हरियाली थी, वहां अब वहां गहरा गड्ढा, उसके चारों ओर मिट्टी के ढेर और सूखे तनों का मंजर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रिबोर की प्रक्रिया में करीब सौ पेड़ काट दिए गए या उखड़ गए। न तो नई पौध रोपी गई और न ही पार्क की क्षति की भरपाई का कोई प्रयास हुआ। और तो और स्थानीय किसी भी निवासी को नलकूप रिबोर की कोई सूचना पूर्व में नगर निगम द्वारा नहीं दी गई।

ठेकेदार गया, गंदगी छोड़ गया

रिबोर कार्य पूरा होते ही ठेकेदार मशीनें समेटकर चला गया, लेकिन पार्क की हालत सुधारी नहीं। न निकली हुई गाद हटाई गई, न टूटी दीवार की मरम्मत की गई। अब वहां सिर्फ कीचड़ और मिट्टी के ढेर ही नजर आ रहे है।
पार्क के वर्तमान हालात

निवासियों में बढ़ता आक्रोश

स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पहले नगर निगम के खिलाफ विरोध मार्च भी निकाला था। निवासियों का कहना है कि निगम ने नलकूप के नाम पर उनकी एकमात्र हरियाली भरी जगह उजाड़ दी। न बड़ों के टहलने की जगह बची, न बच्चों के खेलने की। नाराज लोग अब इस मुद्दे को जनआंदोलन बनाने की तैयारी में हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ