इंदिरापुरम वैभव खंड के कूड़ाघर में सड़ रहा कूड़ा, बदबू से रेजिडेंट्स का रहना हुआ दुश्वार...


कूड़े से पटा पड़ा कूड़ा घर
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इंदिरापुरम वैभव खंड के तिकोना पार्क के आसपास फैली गंदगी से लोग परेशान हैं। कई दिनों से यहां कूड़ा नहीं उठाया गया है, जिससे पूरे इलाके में बदबू फैल रही है और आस-पास का माहौल बेहद अस्वच्छ हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

रोजाना नहीं हो रही सफाई

स्थानीय निवासी मोहित द्विवेदी के अनुसार, क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम के वाहन कई दिनों से नहीं पहुंचे हैं। सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर सड़ने लगे हैं और वहां मच्छरों व मक्खियों की भरमार हो गई है। लोगों को सुबह-शाम पार्क के आसपास टहलना तो दूर, वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
ढलाव घर में सड़ रहा कूड़ा

‘स्वच्छता अभियान’ पर उठ रहे सवाल

लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार और निगम अधिकारी भले ही ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की बात करें, लेकिन ज़मीन पर तस्वीर बिल्कुल उलटी है। बदबू और गंदगी के बीच बच्चों और बुजुर्गों का रहना मुश्किल हो गया है। कई बार सोशल मीडिया और निगम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।

प्रदूषण में बढ़ोतरी से स्वास्थ्य पर खतरा

इस समय शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पहले से ही खतरनाक स्तर पर है, ऐसे में कूड़ा-कचरा न उठने से वातावरण और दूषित हो रहा है। निवासियों का कहना है कि वे नियमित रूप से हाउस टैक्स और गार्बेज फीस जमा करते हैं, फिर भी सफाई नहीं हो रही। अब लोगों ने मांग की है कि नगर निगम तत्काल सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेजे और क्षेत्र में रोजाना कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ