इंदिरापुरम में अपेक्स बिल्डर के ऑफिस पर जीएसटी विभाग का छापा, टैक्स गड़बड़ी की आशंका, खंगाले दस्तावेज़
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। इंदिरापुरम इलाके में बुधवार देर शाम जीएसटी विभाग की टीम ने अपेक्स बिल्डर के दफ़्तर पर छापा मारा। विभाग को कर चोरी से जुड़ी अनियमितताओं की आशंका थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
चार गाड़ियों में पहुंची जांच टीम
बुधवार शाम करीब सात बजे जीएसटी विभाग की चार गाड़ियां अपेक्स बिल्डर के ऑफिस पर पहुंचीं। टीम ने पहुंचते ही रिकॉर्ड रूम और अकाउंट सेक्शन को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने घंटों तक दस्तावेज़ों की पड़ताल की और डिजिटल रिकॉर्ड की भी जांच की।
मिले टैक्स गड़बड़ी से जुड़े दस्तावेज़
सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान विभाग को कई ऐसे अहम कागज़ात मिले हैं जो कर चोरी या टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं की ओर इशारा कर सकते हैं। इन दस्तावेज़ों को जब्त कर टीम अपने साथ ले गई है। सूत्रों का कहना है कि बिल्डर की जीएसटी फाइलिंग और लेनदेन की हिस्ट्री की गहन जांच की जा रही है।
छापेमारी से हलचल, विभाग मौन
कार्रवाई की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में हलचल बढ़ गई। ऑफिस के बाहर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि जीएसटी अधिकारियों ने अभी तक जांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Apex Builder Ghaziabad
builder documents seized
Ghaziabad news
GST investigation
GST raid Indirapuram
tax evasion case
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें