इंदिरापुरम अग्निकांड पीड़ितों ने मंत्री असीम अरुण से लगाई गुहार, बोले– सब कुछ जल गया, अब सहारे की जरूरत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 में हाल ही में लगी भीषण आग के पीड़ित परिवारों ने रविवार को समाज कल्याण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी असीम अरुण से मुलाकात की। आग से हुए नुकसान और अपनी परेशानियां बताने के लिए पीड़ित परिवार होटल रॉयल पार्क के सामने मंत्री से मिलने पहुंचे।
पीड़ितों ने सुनाया अपना दर्द
पीड़ित परिवारों ने मंत्री असीम अरुण को बताया कि आग में उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया। घर, सामान और जरूरी दस्तावेज तक नहीं बचे। उन्होंने कहा कि अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती दोबारा जीवन शुरू करने की है। इस दौरान दीपक त्यागी समेत कई पीड़ितों ने आग लगने के हालात और राहत कार्य में हुई देरी पर भी सवाल उठाए।
![]() |
| पीड़ितों की बात सुनते मंत्री |
मंत्री ने दिलाया मदद का भरोसा
मंत्री असीम अरुण ने सभी की बातें ध्यान से सुनीं और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। साथ ही समाज कल्याण विभाग की ओर से आर्थिक सहायता की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने का भरोसा दिया।
स्थानीय लोग भी आगे आए मदद को
घटना के बाद से स्थानीय लोग और समाजसेवी संगठन लगातार इन परिवारों की सहायता में जुटे हैं। कई लोगों ने कपड़े, राशन और अस्थायी रहने की व्यवस्था में मदद की है। पीड़ितों का कहना है कि अब उन्हें सरकार से स्थायी राहत की उम्मीद है ताकि वे फिर से सामान्य जीवन शुरू कर सकें।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Aseem Arun meeting
fire victims support
Ghaziabad news
Indirapuram fire incident
Indirapuram tragedy
social welfare help
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें