- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। रविवार को गाजियाबाद छठ मइया की भक्ति में सराबोर दिखा। हिंडन घाट, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, खोड़ा, क्रॉसिंग रिपब्लिक और राजनगर एक्सटेंशन में व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटियों के स्विमिंग पूल और अस्थायी घाट भक्ति स्थल बन गए, जहां महिलाओं ने जल में उतरकर छठ मइया की पूजा की और पारंपरिक गीतों के बीच श्रद्धा का अद्भुत दृश्य रचा।
![]() |
| एसजी ग्रैंड में छठ पर्व मनाते श्रद्धालु |
छठ के लोकगीतों से गूंजी एसजी ग्रैंड
राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसाइटी में इस बार छठ पर्व ने भावनाओं की नई ऊँचाई छू ली। सोसाइटी को सुंदरता से सजाकर घाट का रूप दिया गया, जिसमें व्रती महिलाएं जल में उतरकर छठ मइया को अर्घ्य अर्पित करती रहीं। सूर्यास्त के समय जब व्रतियों के हाथों से दीप तैरने लगे, तो पूरा वातावरण आध्यात्मिक रोशनी से भर उठा। एसजी ग्रैंड एसोसिएशन ने साज-सज्जा, सुरक्षा और प्रसाद व्यवस्था की कमान संभाली। निवासियों ने मिलकर इस पर्व को उत्सव में बदल दिया, जहां श्रद्धा के साथ सामाजिक एकता भी झलकती रही।
![]() |
| संकल्प सिद्धि स्थल पर सामूहिक छठ पूजा करते श्रद्धालु |
सामूहिक छठ की अलौकिक झलक
राजनगर एक्सटेंशन के संकल्प सिद्धि स्थल पर हुई सामूहिक छठ पूजा ने पूरे क्षेत्र की आस्था को एक सूत्र में पिरो दिया। छठ पूजा समिति, राजनगर एक्सटेंशन द्वारा आयोजित इस भव्य अनुष्ठान में अजनारा इंटिग्रिटी और एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटियों का सहयोग रहा। सैकड़ों व्रती महिलाओं ने जल में उतरकर सूर्यदेव और छठ मइया को अर्घ्य दिया। फल, ठेकुआ और प्रसाद से सजे दऊरा, और सिर पर कलश लिए महिलाएं जब पूजन करती दिखीं, तो दृश्य मानो किसी पारंपरिक घाट का सजीव रूप बन गया।
इस मौके पर समिति से कैप्टन गोपाल सिंह, राजीव झा, सतेंद्र श्रीवास्तव, निधि विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद संजीव त्यागी, नीतिका शुक्ला, शंकर सिंह और बिंदु शेखर झा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
![]() |
| निलाया ग्रीन्स में छठ मइया की पूजा करती महिलाएं |
निलाया ग्रीन्स में भी भक्ति का उजाला
विंडसर पैराडाइज और निलाया ग्रीन्स सोसाइटी में भी बिहार और पूर्वांचल मूल के परिवारों ने छठ मइया की उपासना बड़े हर्षोल्लास से की। महिलाओं ने स्विमिंग पूल और अस्थायी जलघाटों में उतरकर संध्या अर्घ्य दिया। लोकगीत “कांच ही बांस के बहंगिया” और “उग हे सूरज देव” की गूंज के बीच दीपों की रौशनी पानी की सतह पर तैरती रही। बच्चों और पुरुषों ने प्रसाद, सुरक्षा और सफाई में सहयोग देकर त्योहार को और आत्मीय बना दिया। इस आयोजन में शिवम् पाराशर, सुनील सिंह, वैभव त्रिपाठी, संदीप कुमार, सुरेश प्रसाद, समीर झा, कमलेश सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा एमजी घरौंदा, विंडसर पैराडाइज, चार्म्स कैसल और रिवर हाइट्स सोसायटी में भी छठ पर्व हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Astha Festival
Chhath Puja Ghaziabad
Nilaya Greens
Rajnagar Extension
Samuhik Chhath
SG Grand Society
Windsor Paradise
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें