गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद शीतल चौधरी पर फायरिंग, बाल-बाल बचीं, कमिश्नर ने बनाई जांच टीम

मौके पर जांच करती पुलिस टीम
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बुधवार देर शाम सनसनीखेज वारदात हुई जब बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद शीतल चौधरी की कार पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि पार्षद इस हमले में सुरक्षित रहीं, जबकि उनकी गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया।

बाइक सवारों ने झोंका फायर

जानकारी के मुताबिक, शीतल चौधरी खुद अपनी गाड़ी चला रही थीं, तभी दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने पास आकर अचानक फायर झोंक दिया। गोली कार के शीशे पर लगी, लेकिन सौभाग्य से पार्षद को कोई चोट नहीं आई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों संग पार्षद शीतल चौधरी

पुलिस में हड़कंप, कमिश्नर ने गठित की टीम

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ग़ाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नर ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर हमलावरों की तलाश शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पार्षद ने दर्ज कराई शिकायत, भाजपा में भी हलचल

घटना के बाद पार्षद शीतल चौधरी ने मधुबन बापूधाम थाने पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। वहीं, ग़ाज़ियाबाद भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल ने सोशल मीडिया के ज़रिए घटना की जानकारी साझा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस टीमों को अलग-अलग दिशा में लगाकर हमलावरों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ