- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। इंदिरापुरम को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अब स्थानीय निवासी खुद मैदान में उतर आए हैं। शनिवार को एंक्रोचमेंट रिमूवल टास्क फोर्स (ERTF) का गठन किया गया और वार्ड 100 से इस मुहिम की शुरुआत हुई। टीम ने पहले दिन सुशीला नायर मार्ग से अतिक्रमण चिन्हित करने का काम शुरू किया। फिलहाल अभियान का मकसद अतिक्रमणों की पहचान और दस्तावेज़ीकरण है, ताकि नगर निगम और प्रशासन को ठोस रिपोर्ट सौंपी जा सके।
सड़कों पर बढ़ती समस्याएं
निवासियों ने बताया कि वार्ड 100 और आसपास के इलाकों में अवैध दुकानों, रेहड़ियों और ठेलों के कारण ट्रैफिक जाम, गंदगी, दुर्गंध और पैदल चलने की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। कई जगहों पर कूड़े के ढेर और तंग गलियों की वजह से स्वच्छता व्यवस्था भी चरमराई हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
![]() |
| बैठक में समस्याओं पर चर्चा करते ईआरटीएफ सदस्य |
बैठक में लिए गए अहम निर्णय
बैठक में तय किया गया कि ERTF फिलहाल अतिक्रमण चिन्हित करने और सूची तैयार करने पर काम करेगी। इसके लिए हर स्थान का फोटो और विवरण दर्ज किया जाएगा, जिसे पुलिस, नगर आयुक्त और नगर निगम गाजियाबाद को भेजा जाएगा। सुशीला नायर मार्ग को अभियान का पहला ज़ोन चुना गया है। साथ ही सुझाव दिया गया कि कोई भी निवासी दोबारा अतिक्रमण देखे तो टीम को तुरंत सूचित करे। मीडिया और कानूनी माध्यमों से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का निर्णय भी हुआ।
बैठक में शामिल रहे सदस्य
बैठक की अध्यक्षता पार्षद संजय कुमार ने की। प्रमुख सदस्यों में बिंद्रा चार्वे, विनीत त्यागी, राजीव शर्मा, सौरभ जैन, दिनेश कुशवाह, नरेश गुप्ता, रजाई टिक्को, देवांश अरोड़ा, नीरज त्यागी, नीरज झा, विशाल कुमार, कमल वत्स, एस.सी. कपूर, डी.पी. गोस्वामी, वकील शशि पांडेय, त्रिलोक नेगी, एम.एल. अग्रवाल, संजय गुप्ता, रोहित गुप्ता और संजय पांडेय शामिल रहे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
civic action Ghaziabad
encroachment identification
Indirapuram ERTF
residents initiative
Sushila Nair Marg
Ward 100 Ghaziabad
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


Thanks Rohit ji for the initiative, and precisely summarizing it. Yes, we all have to come forward to make it happen. Consistent effort, awareness, follow-up, action, monitoring is the key.
जवाब देंहटाएं