इंदिरापुरम: न्याय खण्ड-1 को मिली बड़ी राहत, 10 साल बाद विधायक कॉलोनी में सड़क निर्माण शुरू

विधायक कालोनी में बनाई जा रही नई सड़क
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित विधायक कॉलोनी, न्याय खण्ड-1 में निवासियों की दीर्घकालिक मांग पूरी करते हुए सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ कर दिया गया है। लंबे समय से लंबित इस विकास परियोजना का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। स्थानीय पार्षद हरीश कड़ाकोटी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुपम शुक्ला तथा उनकी टीम ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। 

​10 वर्षों से सड़क समस्या

​स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र बीते 10 वर्षों से सड़कों की खराब स्थिति और जर्जर नालियों की समस्या से जूझ रहा था। इस कारण निवासियों को आवागमन में निरंतर असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। पानी के जमाव और सड़क पर गड्ढों की वजह से यहाँ के नागरिक परेशान थे। नागरिकों ने लगातार इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसके बाद अब इस बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू हुई है।
उद्घाटन करते पार्षद हरीश कड़ाकोटी और आरडब्ल्यूए टीम

आरडब्ल्यूए और पार्षद की भूमिका

​इस परियोजना को ज़मीन पर उतारने में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुपम शुक्ला और उनकी टीम की सक्रिय पैरवी तथा पार्षद हरीश कड़ाकोटी के समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन दोनों के संयुक्त प्रयासों से यह सुनिश्चित हो सका कि सड़क और नाली निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए। नागरिकों ने इस पहल के लिए जनप्रतिनिधियों और आरडब्ल्यूए का आभार व्यक्त किया है।

​स्थानीय लोगों में संतोष

​सड़क निर्माण कार्य के शुरू होने से क्षेत्र के निवासियों में संतोष का माहौल है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण और सुगम मार्ग की सुविधा प्राप्त होगी। इस निर्माण से न केवल क्षेत्र का यातायात सहज होगा, बल्कि जल निकासी की समस्या भी दूर होगी, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास हो सकेगा। सभी को निर्माण कार्य के समय पर और मानक के अनुरूप पूरा होने की उम्मीद है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ