एसआईआर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 10 बीएलओ सम्मानित, महिला बीएलओ ने मारी बाजी

पुरस्कृत बीएलओ के साथ डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ 
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में शत प्रतिशत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 बीएलओ को सम्मानित किया। डीएम रविंद्र कुमार ने नकद पुरस्कार और विशेष सुविधा देकर कर्मियों को प्रोत्साहित किया। पहले चरण में महिला बीएलओ ने बाजी मारी। 10 में से आठ बीएलओ महिलाओं ने समय से पूर्व एसआईआर का कार्य पूर्ण कर दिखाया।

उत्कृष्ट कार्य की पहचान

गाजियाबाद में मतदाता सूची के एसआईआर अभियान को प्रभावी बनाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी कड़ी में उन बीएलओ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में समय पर और गुणवत्तापूर्ण काम पूरा किया। प्रशासन ने इन 10 कर्मियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चुना है।

महिला कर्मी को 10 हजार

सम्मान समारोह में एक महिला बीएलओ को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं बाकी नौ बीएलओ को 5,000-5,000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। प्रशासन का कहना है कि ये पुरस्कार फील्ड में काम की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करेंगे।

डीएम का स्पष्ट संदेश

सम्मान वितरित करते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि जो बीएलओ जिम्मेदारी और ईमानदारी से काम पूरा करते हैं, उन्हें नकद इनाम के साथ फाइव स्टार होटल में रहने और खाने की सुविधा भी दी जाएगी। हमारा उद्देश्य बाकी टीम को भी प्रेरित करना है ताकि एसआईआर कार्य समय से और बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा हो।

प्रेरणा बढ़ाने की पहल

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की पुरस्कार योजना से बीएलओ के काम में तेजी और अनुशासन आएगा। प्रशासन का मानना है कि बेहतर कार्य करने वालों को पहचान मिलने से बाकी कर्मचारी भी अपना प्रदर्शन सुधारेंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ