- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| बिल्डिंग से गिरने के बाद बैंक मैनेजर का शव |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर्स सिटी–1 सोसायटी में सोमवार रात बैंक मैनेजर रोहित बत्रा की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब यह जांचने में जुटी है कि यह आत्महत्या थी, कोई हादसा या फिर इसके पीछे कोई और गहरी वजह छिपी है।
टॉप फ्लोर पर मिलीं पहली कड़ियां
रात करीब 8 बजे तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मियों ने पार्किंग में लहूलुहान पड़े 40 वर्षीय रोहित बत्रा को देखा। हापुड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ब्रांच मैनेजर रहे रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को पता चला कि रोहित इसी सोसायटी में सातवीं मंजिल पर फ्लैट के मालिक थे लेकिन कहीं और रहते थे। वह सीधे 14वीं मंजिल की टॉप फ्लोर पर पहुंचे थे—क्यों पहुंचे, यह अब भी बड़ा सवाल है।
![]() |
| एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय |
वॉट्सऐप सुसाइड नोट ने बढ़ाई जांच
परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ देर पहले रोहित ने उन्हें वॉट्सऐप पर एक सुसाइड नोट भेजा था। इसी आधार पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेसिंग की और टॉप फ्लोर से उनका मोबाइल फोन और बैग बरामद किया। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि रोहित किसी घरेलू और संपत्ति विवाद के तनाव में थे। पुलिस इस एंगल को भी गंभीरता से खंगाल रही है।
सीसीटीवी और तकनीकी जांच पर फोकस
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी से यह पता लगाया जा रहा है कि रोहित 14वीं मंजिल तक कैसे पहुंचे और उस समय वहां कोई और मौजूद था या नहीं। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं, लेकिन जांच सुसाइड, हादसा और संभावित foul play सभी दिशा में आगे बढ़ रही है। घटना के बाद सोसायटी के निवासियों में दहशत और गहरी बेचैनी है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
bank manager fall
Ghaziabad police probe
Ghaziabad Suspicious Death
Officers City-1 incident
property dispute angle
Rajnagar Extension case
suicide note WhatsApp
top floor investigation
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें