विंडसर पैराडाइज-2 में कम्युनिटी हॉल पर बगावत: बेतहाशा बढ़े किराए से गुस्साए निवासियों ने जड़ा ताला

सोसायटी के कम्युनिटी हॉल पर ताला जड़ते रेजिडेंट्स
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित विंडसर पैराडाइज-2 सोसायटी में रविवार को निवासियों ने कम्युनिटी हॉल के अत्यधिक किराए का विरोध करते हुए हॉल की तालाबंदी कर दी। लोगों का आरोप है कि कई बार अनुरोध के बावजूद बिल्डर किराया कम करने को तैयार नहीं हुआ।

किराया आठ गुना ज्यादा, सुविधाएं कम

निवासियों के मुताबिक कम्युनिटी हॉल का एक दिन का मौजूदा किराया ₹25,960 है, जो आसपास की सोसाइटियों की तुलना में लगभग आठ गुना अधिक बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि हॉल का आकार छोटा है और सुविधाएं भी सीमित हैं, फिर भी इतना भारी शुल्क लिया जा रहा है।
कम्युनिटी हॉल पर प्रदर्शन करते सोसायटी के रेजिडेंट्स 

परिवारों के कार्यक्रमों पर रोक जैसी स्थिति

रिहाइशियों का कहना है कि इतने अधिक किराए के कारण वे अपने पारिवारिक या सामाजिक कार्यक्रम हॉल में आयोजित नहीं कर पा रहे। उनका आरोप है कि बिल्डर को इस मुद्दे पर कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन हर बार इसे नजरअंदाज कर दिया गया।

तालाबंदी के बाद नई मांगें

असंतोष चरम पर पहुंचने के बाद निवासियों ने हॉल को बंद कर दिया और किराया घटाने की औपचारिक मांग प्रस्तुत की। उनकी मांग है कि चार घंटे का किराया ₹2,100 और पूरे दिन का ₹4,200 किया जाए, जिससे सभी निवासियों को सुविधा मिल सके।

विरोध में शामिल निवासी

आशीष सिंघल, कमल किशोर शर्मा, वरुण त्यागी, अमित त्यागी, नवीन शर्मा, ए.एस. नगर, कमल मनोचा, मुकेश शर्मा, जितेंद्र सोलंकी, विजय मेहता, यामीन, आदित्य जैन, संजय कुमार, अजय रावत, पी.एन. गुप्ता, ज्योति सिंह, मीनू जी, विशाल त्यागी, संजेश कुमार आदि। निवासियों ने चेतावनी दी है कि किराया संशोधित न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ