- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ब्रेव हार्ट सोसायटी में नगर निगम की अनदेखी से परेशान होकर निवासियों ने खुद सर्विस रोड की सफाई अभियान की कमान संभाल ली। एओए ने झाड़ियां हटाने से लेकर चरणबद्ध सफाई तक का काम अपने संसाधनों से शुरू कर दिया है।
निगम की अनदेखी
सोसायटी के मुख्य एंट्री गेट के पास सर्विस रोड पर लंबे वक्त से झाड़ियां जमा थीं। बार–बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालात बिगड़ते देख एओए ने निर्णय लिया कि सफाई कार्य का इंतजार नहीं किया जाएगा और इसे स्वयं किया जाएगा।
शुरू हुआ चरणबद्ध अभियान
सोसायटी की सफाई शुरू कर दी गई। पहले चरण में रास्ते के दोनों ओर उगी झाड़ियों को काटकर हटाया गया। अगले चरणों में कचरा निस्तारण और पूरे मार्ग को व्यवस्थित तरीके से साफ रखने की योजना बनाई गई है, ताकि राहगीरों और निवासियों को राहत मिले।
निवासियों से सहयोग की अपील
ब्रेव हार्ट सोसायटी एओए के अध्यक्ष एडवोकेट लविश त्यागी ने बताया कि नगर निगम से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन हमें खुद ही सफाई कार्य शुरू करना पड़ा। उन्होंने निवासियों से स्वच्छता बनाए रखने में निरंतर सहयोग की अपील की और कहा कि यह अभियान समुदाय की भागीदारी से ही सफल होगा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Brave Heart Society AOA
community initiative Ghaziabad
Ghaziabad Civic Issues
Ghaziabad cleanliness drive
Lavish Tyagi AOA
municipal negligence
Rajnagar Extension sanitation
service road cleaning
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें