- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर भारी नाराज़गी जताते हुए डीएम के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने टिप्पणी को ब्राह्मण बेटियों का अपमान बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
विवादित बयान पर रोष
महासभा ने कहा कि 25 नवंबर को मध्य प्रदेश में अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में आईएएस संतोष वर्मा द्वारा किया गया कथित बयान न केवल ब्राह्मण समाज की बेटियों का अपमान है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने वाला भी है। वर्मा ने आरक्षण खत्म करने को ब्राह्मणों से बेटी दान या संबंध जोड़ने जैसी अनुचित शर्त से जोड़ा, जिस पर समाज ने कड़ी आपत्ति जताई।
कड़ी कार्रवाई की मांग
संगठन का कहना है कि एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का दायित्व समाज में सामंजस्य और शांति कायम रखना है, न कि ऐसी टिप्पणी करना जिससे जातीय तनाव बढ़े। महासभा ने मांग की कि संतोष वर्मा को तत्काल पद से हटाते हुए भारतीय न्याय-संहिता की धारा 196 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर प्रदेशभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में मुख्य संरक्षक पं. जे.के. गौड़, जिलाध्यक्ष पं. जयनन्द शर्मा, महानगर अध्यक्ष पं. सुभाष शर्मा, आयोजन समिति के प्रचार सचिव पं. धीरज भार्गव, बीके शर्मा हनुमान समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने एकजुट होकर कहा कि यह मामला समाज की गरिमा से जुड़ा है और इसे लेकर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Ajaks speech controversy
Brahmin community protest
demand for dismissal
Ghaziabad delegation
IAS Santosh Verma row
memorandum to Home Minister
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें