मुरादाबाद: इनरव्हील क्लब ने वृद्धाश्रम में मनाई खुशियां, बुजुर्गों को मिला पारिवारिक स्नेह

विभु मिश्रा 
मुरादाबाद। इनरव्हील क्लब ईस्ट 310, मुरादाबाद ने समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को मिलन विहार स्थित वृद्धाश्रम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब की टीम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया और उन्हें अपनेपन तथा पारिवारिक स्नेह का अनुभव कराया।

भावनात्मक जुड़ाव और स्वास्थ्य देखभाल

कार्यक्रम का शुभारंभ भजन-कीर्तन के साथ हुआ, जिसमें बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे परिसर में आत्मीयता का माहौल बन गया। क्लब सदस्यों ने बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी दिनचर्या और ज़रूरतों के बारे में जानकारी ली। मनोरंजन के साथ-साथ, क्लब ने बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया, जिसमें ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई तथा उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य सलाह दी गई।

उपहार और सहयोग

क्लब की ओर से बुजुर्गों को आवश्यक वस्तुएं और खाद्य सामग्री भेंट की गई, जिनमें मूंगफली, लड्डू, गज्जक, नमकीन, बिस्कुट और तौलिए शामिल थे। इन उपहारों को पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने क्लब सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

सेवा हमारा उद्देश्य: वीना रस्तोगी 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष वीना रस्तोगी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और स्नेह देना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने दोहराया कि क्लब का उद्देश्य उन लोगों के जीवन में खुशियां भरना है जिनके पास अपना कोई नहीं है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीडीसी ममता गर्ग, पीडीसी अनीता गुप्ता, पीसीसी वंदना गुप्ता, सरिता लाल, सपना अग्रवाल और रेखा रोहिला का विशेष योगदान रहा। क्लब ने वृद्धाश्रम कर्मचारियों को भविष्य में भी सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ

  1. कवरेज की तारीफ में शब्द नहीं है, सम्पादक जी ने जिस तरह से खबर को बनाया है उसमें पत्रकारिता का लम्बा अनुभव झलकता है। आशा करती हूँ मौन एक्सप्रेस का सहयोग भविष्य में भी इसी तरह मिलता रहेगा ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें