शादी में गया था परिवार, लौटे तो बाहर से मिला बंद घर और अंदर फंदे पर लटका इकलौता बेटा, चार दोस्तों पर हत्या का आरोप


मृतक वतन राणा की फ़ाइल फोटो 
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नंदग्राम इलाके में 21 वर्षीय एमसीए छात्र वतन राणा की संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। रिश्तेदारी में शादी में गए परिवार के लौटने पर घर बाहर से बंद मिला और अंदर वतन का शव फांसी पर लटका मिला। परिजनों ने चार दोस्तों पर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया है।

घटना से पहले चार दोस्त घर में मौजूद

वतन की बहन सुरभि राणा ने बताया कि घटना के समय माता-पिता शादी में थे और वह अपनी जॉब पर थीं। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि वतन के साथ पूरे दिन उसके दोस्त भूमि, शाश्वत, अंशु और अमन घर के अंदर मौजूद थे। चारों पड़ोस में रहने वाले हैं और मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज के छात्र हैं। सुरभि का कहना है कि वतन आत्महत्या नहीं कर सकता, वह पूरी तरह खुश था और उसके कमरे के बगल का दूसरा कमरा भी बाहर से बंद मिला।
बेटे की मौत के बाद बदहवास हालत में माँ

बाहर से कुंडी लगी, पैर छू रहे थे जमीन

वतन के पिता राकेश राणा ने बताया कि उनका साला शाम को घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजा बाहर से कुंडी लगा था। खिड़की से झांककर उसने देखा कि वतन कमरे में फंदे से लटका है, जबकि उसके पैर जमीन को छू रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा खोलकर वतन को नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश के मुताबिक, पड़ोसियों ने उनके साले को बताया कि कुंडी सबसे आखिर में भूमि को लगाते देखा गया था।

परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू

परिजनों ने भूमि, शाश्वत, अंशु और अमन के खिलाफ हत्या, साजिश और घटना को आत्महत्या दिखाने के आरोप में नंदग्राम थाना पुलिस को तहरीर दी है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि तहरीर पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चिकित्सकीय राय के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। मामले की जांच नंदग्राम थाना प्रभारी को सौंपी गई है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ