सरकारी कैंसर दवाओं की तस्करी का नेटवर्क पकड़ा, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार


प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एडीसीपी पीयूष कुमार सिंह 
विभु मिश्रा
 
गाजियाबाद। स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सरकारी अस्पतालों के लिए आने वाली महंगी कैंसर दवाओं को ब्लैक मार्केट में बेचने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड विश्वास त्यागी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लाखों की दवाएं, 8.85 लाख रुपये कैश और एक एक्सयूवी-700 बरामद की है। गिरोह ‘CGHS-Not for Sale’ मार्किंग मिटवाकर इन दवाओं को मुंबई की फार्मा कंपनियों तक सप्लाई करता था।

मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार

संयुक्त टीम ने राजनगर एक्सटेंशन से विश्वास त्यागी, आकाश शर्मा और प्रिंस त्यागी को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से KEYTRUDA, ENHERTU, GEFITINIB, BILYPSA, CACIT 500 mg, ZOLASTA 05 ml और NOVOTEX 100 mg जैसी महंगी कैंसर दवाएं बरामद हुईं। एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि विश्वास त्यागी पहले भी नकली इंजेक्शन बेचने के एक मामले में पकड़ा जा चुका है और इस पूरे नेटवर्क को वही चला रहा था। दवाएं बिना कोल्ड-चेन के सामान्य बैगों में भरी मिलीं, जिससे इनकी प्रभावशीलता लगभग खत्म हो चुकी थी।
आरोपियों से बरामद कैंसर की दवाइयां

मार्किंग हटाने का खेल

पूछताछ में विश्वास त्यागी ने बताया कि दवाओं पर छपी “CGHS Supply – Not for Sale” मार्किंग दिल्ली के रोहिणी स्थित रघुनंदन मेडिकल स्टोर पर मिटवाई जाती थी। आरोपी 3,000 रुपये प्रति वायल के हिसाब से मार्किंग हटवाते थे। इसके बाद दवाएं सामान्य बाजार की तरह पैक होकर तैयार हो जाती थीं और इन्हें बेचना आसान हो जाता था। आकाश और प्रिंस इन दवाओं को दिल्ली लाने–ले जाने और स्टॉक व्यवस्थित करने का काम करते थे।

मुंबई की फार्मा कंपनियों को होनी थी सप्लाई

जांच में सामने आया कि बरामद दवाएं मुंबई की तीन कंपनियों थ्राइव फार्मा, यत्नेश फार्मा, ब्रदर्स फार्मा को भेजी जानी थीं।
इसके लिए आरोपी गाजियाबाद और दिल्ली की फर्जी फर्मों से बिल बनवाते थे ताकि दवाएं वैध सप्लाई जैसी दिखें। एडीसीपी पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि गिरोह के नेटवर्क में मौजूद और नाम भी जल्द उजागर होंगे तथा सभी संबंधित मेडिकल स्टोर और कंपनियों की भूमिका की जांच की जा रही है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों के पास किसी तरह का वैध ड्रग लाइसेंस नहीं मिला है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ