- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर बुधवार देर रात हुए खतरनाक सड़क हादसे में ब्रेव हार्ट्स सोसायटी निवासी प्रवीण शर्मा और उनके बेटे घायल हो गए। तेज रफ्तार आई 20 कार की टक्कर से उनकी कार कई बार पलट गई। इंदिरापुरम थाना सीमा विवाद का हवाला देकर एफआईआर से बचता रहा, जिसके बाद गुरुवार दोपहर में सोसायटी के पदाधिकारियों के दबाव के बाद पुलिस ने शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू की।
कई बार पलटी कार, एयर बैग से बची जान
हादसा उस समय हुआ जब DL8CA-A4457 नंबर की आई 20 कार में सवार युवक नशे में तेज रफ्तार पर गाड़ी दौड़ा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने प्रवीण शर्मा की कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी कार कई बार पलट गई। हालांकि कार के सभी एयरबैग समय रहते खुल गए, जिसकी वजह से प्रवीण शर्मा और उनके बेटे की जान बच गई। कार की हालत देखकर ही हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
![]() |
| थाने में जमा सोसायटी के लोग और कार में खुले पड़े एयर बैग |
पुलिस का टालमटोल रवैया
पीड़ित पक्ष जब इंदिरापुरम थाने पहुंचा तो सीमा विवाद का हवाला देकर एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की गई। स्थिति बिगड़ती देख एओए अध्यक्ष एडवोकेट लविश त्यागी, अनिल कुमार त्यागी, सुमित त्यागी, शंभू यादव, चंद्र प्रकाश और नरेश पाल सहित सोसायटी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। सामूहिक दबाव के बाद एफआईआर की स्लिप कटवाई गई और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।
घायल खतरे से बाहर
इंस्पेक्टर ने सोसायटी प्रतिनिधियों से कहा कि जांच पूरी होते ही एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी और दोषी चालक को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। सोसायटी की ओर से प्रवीण शर्मा और उनके बेटे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। लोगों ने उन्हें भरोसा जताया कि पूरी सोसायटी उनके साथ खड़ी है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Brave Hearts Society
drunk driving case
elevated road accident
FIR dispute Indirapuram
Ghaziabad road accident
i20 overspeed incident
Praveen Sharma injured
Rajnagar Extension crash
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें