वतन राणा हत्याकांड: पुलिस पर ‘फेवर’ लेने का आरोप, सैकड़ों लोगों ने घेरा नंदग्राम थाना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया हैंगिंग

नंदग्राम थाने का घेराव करते लोग
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। नंदग्राम के ई-ब्लॉक निवासी वतन राणा की संदिग्ध मौत का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। वतन की मौत को हत्या करार देते हुए आज सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने नंदग्राम थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वतन की दोस्त भूमि और उसके तीन साथी शाश्वत, अंशु, और अमन ने हत्या की साजिश रची है, लेकिन पुलिस आरोपियों का फेवर ले रही है। परिजन पहले दिन से ही वतन (एमसीए छात्र) की मौत को हत्या बताते हुए चारों दोस्तों के खिलाफ थाने में तहरीर दे रखी है, लेकिन पुलिस द्वारा शनिवार सुबह तक भी रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने से गुस्साए लोगों ने आज यह कदम उठाया।
एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय 

पुलिस और परिजनों के दावे

​एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पष्ट है कि वतन ने सुसाइड किया है। उन्होंने कहा कि परिवार जबरन आत्महत्या को हत्या में दर्ज कराना चाहता है।
​उधर, वतन की बहन राशि राणा ने पुलिस के दावों को सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों का पक्ष ले रही है और पीड़ित परिवार को धमका रही है। हालांकि, एसीपी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता देखते हुए जांच अधिकारी (IO) बदल दिया गया है और आरोपियों से भी लगातार पूछताछ हो रही है।
थाने में बिगड़ी वतन की मां की हालत

पैसे के लेनदेन का विवाद

​जांच में सामने आया है कि आरोपी भूमि और वतन के बीच गहरी दोस्ती थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि भूमि ने इसी नजदीकी का फायदा उठाकर वतन से और उसके पिता से कॉलेज फीस के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए थे, जिसे वतन अब वापस मांग रहा था। परिजनों का मानना है कि पैसों के इसी विवाद ने हत्या को अंजाम दिया।
वतन राणा का फाइल फोटो

​इन बातों से हत्या का शक

​वतन के परिजनों ने पुलिस के सामने वे परिस्थितियां रखी, जो उनके संदेह को मजबूत करती हैं:

कमरा बाहर से बंद: 26 नवंबर 2025 को घटना वाले दिन वतन के कमरे का दरवाजा बाहर से कुंडी लगाकर बंद था। पड़ोसियों ने भूमि को अंतिम बार घर की कुंडी लगाकर जाते देखा था।

शव की स्थिति: वतन की 6 फीट हाइट, फांसी के फंदे पर लटके शव के पैर जमीन को छू रहे थे, पंखे और बेड के बीच का गैप जो संदिग्ध है।

लापता सामान: वतन के शव पर ऊपर के कपड़े और पर्स गायब थे। साथ ही, उसके गले की सोने की चेन और मोबाइल भी टूटा हुआ पाया गया।
थाने में पुलिस का घेराव करते वतन के परिजन

पुलिस ने बताया कि तहरीर पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत सभी साक्ष्यों के आधार पर गहन तफ्तीश जारी है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ