अर्बन होम्स के पास अवैध कब्जों का साम्राज्य, निवासी बोले–अब बस! पत्र भेज अधिकारियों से लगाई मुक्ति की गुहार

अवैध अतिक्रमण से वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। एनएच-24 को विभाजित करने वाली 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड पर बसी। अर्बन होम्स सोसायटी के रेजिडेंट्स अवैध निर्माण, झुग्गियों और आपराधिक गतिविधियों के बढ़ते जमावड़े से बेहद चिंतित हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए सोसायटी के रेजिडेंट्स ने जिलाधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

मास्टर प्लान रोड पर अवैध ढांचा

शिकायत में बताया गया कि सोसायटी के पास 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड पर लंबे समय से झुग्गियां, अस्थायी कबाड़ केंद्र, भीख मांगने वालों के ठिकाने और ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग जैसी गतिविधियाँ चल रही हैं। इन कब्जों ने सड़क को संकरा बना दिया है, जिससे रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नशाखोरी और आपराधिक जमावड़ा

निवासियों के अनुसार, इस क्षेत्र में नशा करने वालों और अवांछनीय तत्वों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है। कुछ लोगों के साथ मारपीट की घटनाएँ भी सामने आई हैं। शिकायतकर्ताओं ने आशंका जताई है कि ये अवैध ठिकाने इलाके में अपराध बढ़ाने का कारण बन रहे हैं और सोसायटी निवासियों की सुरक्षा खतरे में डाल रहे हैं।

डीएम सहित कई अधिकारियों से शिकायत

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिकायत की प्रतिलिपि जिलाधिकारी के अलावा उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, सचिव जीडीए, पुलिस आयुक्त तथा थाना कविनगर के थानाध्यक्ष को भी भेजी गई है। निवासियों ने मांग की है कि सभी अवैध निर्माण और गतिविधियों को तुरंत हटवाकर 45 मीटर मास्टर प्लान रोड को यातायात योग्य बनाया जाए, ताकि आसपास की आबादी सुरक्षित और निर्बाध रूप से आवागमन कर सके।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ