राजनगर एक्सटेंशन में फिर गंदगी का खेल! जायका रेस्टोरेंट का कर्मचारी कूड़ा उड़ेलता पकड़ा, FRENS ने खोली पोल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में खुले में कचरा फेंकने की पुरानी आदत फिर लौट आई है। मंगलवार को FRENS के वरिष्ठ पदाधिकारी अभिनव त्यागी ने जायका रेस्टोरेंट के कर्मचारी को ई-रिक्शा में ड्रम भरकर कूड़ा सड़क किनारे उड़ेलते रंगे हाथ पकड़ लिया।
सफाई अभियान की मेहनत पर पानी
राजनगर एक्सटेंशन की सबसे बड़ी समस्या सड़क किनारे और खाली प्लॉटों में जमा कूड़ा है। जीडीए के हालिया सफाई अभियान के बाद कुछ समय के लिए यह नियंत्रित हुई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों में फिर वही हालात बनने लगे हैं। कई जगहों पर अवैध डंपिंग फिर शुरू हो गई है, जिससे साफ दिख रहा है कि कुछ रेस्टोरेंट्स और दुकानदार दोबारा इलाके को कूड़ाघर में बदलने पर तुले हैं।
![]() |
| मौके से बरामद कूड़ा और आरोपी कर्मचारी आबिद |
जायका रेस्टोरेंट का ‘कूड़ा मॉडल’ उजागर
हार्मनी प्वाइंट मार्केट में अभिनव त्यागी की नजर मंगलवार सुबह एक ई-रिक्शा पर पड़ी, जिसमें बड़े-बड़े ड्रमों में रेस्टोरेंट का कचरा भरा था। पूछताछ में पता चला कि यह कूड़ा जायका रेस्टोरेंट का है और कर्मचारी आबिद उसे खाली प्लॉट में उड़ेलने जा रहा था। त्यागी ने मौके पर ही उसे रोककर कूड़ा वापस रेस्टोरेंट तक ले जाने को कहा और रेस्टोरेंट प्रबंधन को साफ चेतावनी दी कि इलाके की सफाई से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
FRENS की मांग "अब बख्शो मत"!
अभिनव त्यागी ने जीडीए, नगर निगम और पुलिस प्रशासन से जोरदार मांग की है कि ऐसे रेस्टोरेंट्स और व्यक्ति जो खुले में कचरा फेंकते हैं, उन पर भारी जुर्माना, लाइसेंस रद्दीकरण और कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि “जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, यह गंदगी माफिया एक्सटेंशन को फिर डंपिंग यार्ड बना देगा।” स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Abhinav Tyagi FRENS
civic action demand
GDA cleanliness issue
Ghaziabad waste menace
illegal dumping case
Jaika restaurant trash
open garbage disposal
Rajnagar Extension garbage
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


इनके ऊपर कड़ा आर्थिक दंड घोषित किया जाना चाहिए
जवाब देंहटाएं