इंदिरापुरम: जयपुरिया यू-टर्न मुद्दे पर टीम WRF की मंत्री सुनील शर्मा से कड़ी पैरवी

मंत्री सुनील शर्मा को ज्ञापन सौंपते डब्ल्यूआरएफ के सदस्य
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के वार्ड 99 और 100 से जुड़ी प्रमुख अव्यवस्थाओं पर सोमवार को टीम WRF ने उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। इलाके में ट्रैफिक और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई मुद्दों को प्राथमिकता के साथ सामने रखा गया।

यूटर्न व्यवस्था पर चर्चा

बैठक में जयपुरिया रेड लाइट से पहले प्रस्तावित यू-टर्न को सबसे अहम विषय के तौर पर उठाया गया। टीम WRF ने बताया कि मौजूदा व्यवस्था के कारण निवासियों को भारी ट्रैफिक जाम और गलत दिशा से आने वाले वाहनों की समस्या झेलनी पड़ती है। टीम का कहना था कि निर्धारित स्थान पर यू-टर्न बनने से सड़क सुरक्षा सुधरेगी और रोजाना लगने वाली भीड़ में राहत मिलेगी।

स्थानीय समस्याओं का ब्योरा सौंपा

टीम ने वार्ड 100-99 की अन्य समस्याओं जैसे बॉटल-नेक्स, फुटपाथ अतिक्रमण, अव्यवस्थित ट्रैफिक फ्लो और नागरिक सुविधाओं का विस्तृत ब्योरा मंत्री सुनील शर्मा को सौंपा। मंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों से समन्वय कर समाधान की दिशा में कार्रवाई का भरोसा दिया।

ERTF टीम को विशेष धन्यवाद

मुलाकात में संजय पांडे, सदस्य ERTF (अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स) की भूमिका का भी जिक्र हुआ। टीम WRF ने बताया कि पांडे का निरंतर सहयोग ही उन समस्याओं को उठाने और आगे बढ़ाने में बड़ी मदद रहा, जिनसे हजारों निवासी प्रभावित हैं। बैठक में टीम WRF के राजीव शर्मा, विनीत त्यागी, शमशेर सिंह, रोहित गुप्ता और पतासो देवी मौजूद रहे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ