गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर निगम ने शहरभर में डिजिटल निगरानी बढ़ाने का फैसला लिया है। पूरे शहर में 350 नए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिन्हें जनवरी तक सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा। इससे शहर की निगरानी एक ही प्लेटफॉर्म से संभव हो सकेगी।
नगर निगम की तैयारी
नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर इस योजना को लागू कर रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर नए कैमरे लगाए जाएंगे। इससे पहले नगर निगम 1500 से अधिक निजी सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ चुका है, जो घरों, दुकानों, मॉल और प्रतिष्ठानों के बाहर लगे हैं और निगरानी में मदद कर रहे हैं।
जोनों में कैमरे
नगर निगम द्वारा भेजी गई डीपीआर को शासन से मंजूरी मिल चुकी है और वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के अनुसार सिटी जोन में 26, विजयनगर जोन में 12, कविनगर जोन में 21, मोहननगर जोन में 19 और वसुंधरा जोन में 25 स्थानों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे अपराध नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई में मददगार होंगे।
पार्क भी निगरानी में
शहर के प्रमुख पार्कों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। हिंडन इको पार्क, साईं उपवन, सुभाष चंद्र बोस पार्क, गीता पार्क, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, कलाधाम और वसुंधरा व विजयनगर के कई पार्कों में कैमरे लगाए जाएंगे। नगरायुक्त ने साफ किया कि यह योजना आईटीएमएस से अलग है। आईटीएमएस के तहत पहले ही 41 चौराहों पर 800 कैमरे लगे हैं और जनवरी से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान कैमरों से होंगे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें