ना पंडित, ना फेरे… मॉल बना मंडप! गाजियाबाद के मॉल में युवक ने भर दी मांग

मॉल में लड़की की मांग भरता युवक
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। शहर के एक मॉल में सामने आया नजारा न सिर्फ चौंकाने वाला था, बल्कि सोशल मीडिया के लिए फुल पैकेज भी बन गया। आरडीसी के गौर सेंट्रल मॉल के भीतर युवक ने न बारात निकाली, न पंडित बुलाया, सीधे प्रपोज कर युवती की मांग में सिंदूर भर दिया।

मॉल में लाइव सीन

राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल में खरीदारी कर रहे लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब एक युवक अचानक घुटनों के बल बैठकर युवती को प्रपोज करने लगा। सहमति मिलते ही युवक ने जेब से सिंदूर और मंगलसूत्र निकाला और सबके सामने युवती की मांग भर दी। पल भर में मॉल शादी के मंडप में तब्दील हो गया।
मंगलसूत्र पहनाते हुए

भीड़ बनी गवाह

घटना के दौरान मॉल में मौजूद लोगों ने तालियों और मोबाइल कैमरों के साथ इस पल को कैद करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते युवाओं की भीड़ जमा हो गई और पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी सीन जैसा लगने लगा। वीडियो में युवक पूरे आत्मविश्वास के साथ रस्म निभाता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर बहस

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे नई पीढ़ी की बोल्ड सोच बता रहे हैं, तो कुछ परंपराओं के मजाक उड़ने की बात कह रहे हैं। युवक-युवती पहले से परिचित थे या यह पूर्व नियोजित कदम था, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है।
गले लगकर खुशी मनाते लड़का-लड़की 

प्रबंधन की चुप्पी

फिलहाल न तो मॉल प्रबंधन और न ही पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। लेकिन इतना तय है कि गौर सेंट्रल मॉल में हुआ यह ‘ऑन-द-स्पॉट शादी’ सीन गाजियाबाद में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ