विधायक कॉलोनी में सरकारी जमीन पर सड़क, आरडब्ल्यूए ने जीडीए से की सख्त कार्रवाई की मांग

सरकारी जमीन पर कब्जा कर डाला गया मलबा
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित विधायक कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सड़क निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया है। विधायक कॉलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने इसे सुनियोजित कब्जा बताते हुए जीडीए उपाध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

अवैध निर्माण का आरोप

आरडब्ल्यूए की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि विधायक कॉलोनी में जिस भूमि पर सड़क बनाई जा रही है, वह पूरी तरह सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके बावजूद कुछ भू-माफियाओं द्वारा बिना नक्शा पास कराए, बिना किसी वैध अनुमति के सड़क निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी संपत्ति पर सीधा अतिक्रमण भी है।
कब्जे वाली जमीन पर भराव करता बुलडोजर

माफियाओं के बढ़ते हौसले

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जीडीए की विभिन्न योजनाओं की जमीनों पर इसी तरह संगठित तरीके से कब्जे किए जा रहे हैं। समय रहते कार्रवाई न होने से अवैध कब्जाधारियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पहले जमीन पर कच्चा रास्ता बनाया जाता है और बाद में उसे स्थायी सड़क का रूप देकर कब्जा मजबूत कर लिया जाता है।

तत्काल कार्रवाई की मांग

आरडब्ल्यूए ने जीडीए से मांग की है कि मौके पर टीम भेजकर स्थिति का निरीक्षण कराया जाए, अवैध सड़क निर्माण कार्य तुरंत रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही संबंधित सरकारी भूमि को सुरक्षित कराने के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग की गई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि यदि अब भी देरी हुई तो भविष्य में इस जमीन को मुक्त कराना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ