ऑफिसर्स सिटी-1 में 'विकासशील' ने लहराया परचम, एओए चुनाव में टीम 'संकल्प' पस्त

विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करतीं चुनाव अधिकारी
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर्स सिटी-1 (नित्या होम्स) में रविवार को हुए अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव में 'विकासशील' टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विकासशील सोच के साथ मैदान में उतरी प्रगतिशील टीम के 10 में से 9 प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया, जबकि पुरानी एओए टीम 'संकल्प' को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। चुनाव अधिकारी रिचा चौधरी ने परिणाम घोषित करते हुए विजयी उम्मीदवारों के नामों की पुष्टि की।

भारी मतदान और उत्साह

​सोसाइटी में सुबह से ही चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। कुल 1002 मतपत्रों के साथ शुरू हुई निर्वाचन प्रक्रिया में शुरू में तो निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लेकिन बाद में मतदान ढीला पड़ गया। 1002 में से 642 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई इस प्रक्रिया में मतदाताओं ने सोसाइटी के बेहतर भविष्य और विकास के एजेंडे पर अपनी मुहर लगाई।

विजेता प्रत्याशियों के साथ चुनाव अधिकारी रिचा चौधरी

विकासशील टीम का दबदबा 

चुनाव परिणाम में विकासशील टीम का दबदबा रहा। शीर्ष 10 में स्थान पाने वाले विजेताओं में आशीष अवस्थी पहले और कविता गुप्ता दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा टीम के अन्य विजयी प्रत्याशियों में अखिलेश माथुर, संदीप कुमार त्यागी, देवेश्वर त्यागी, अमित त्यागी, संतोष शर्मा, विवेक शर्मा और निशांत श्रीवास्तव शामिल हैं। इन सभी ने भारी मतों से जीत हासिल की है।
विजयी प्रत्याशियों को मिले मत 

संकल्प टीम को झटका

पुरानी एओए का प्रतिनिधित्व कर रही 'संकल्प' टीम के लिए यह चुनाव निराशाजनक रहा। टीम के अधिकांश दिग्गजों को हार का स्वाद चखना पड़ा। पूरी सूची में संकल्प टीम से केवल एक प्रत्याशी संजीव कुमार उपाध्याय ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। शेष सभी सीटों पर नए चेहरों ने कब्जा जमाकर बदलाव की पटकथा लिख दी है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ