दबंगों की गुंडागर्दी: विधायक कालोनी का एंट्री गेट तोड़ा, 1500 निवासी दहशत में

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद: इंदिरापुरम (मकनपुर) की विधायक कॉलोनी में 18 जनवरी को दबंगों ने सरेआम सुरक्षा गेट उखाड़ फेंका, जिससे पूरी कॉलोनी में तनाव फैल गया है। निवासियों का आरोप है कि यह गेट बाहरी तत्वों को रोकने का एकमात्र सहारा था, जिसे जानबूझकर निशाना बनाया गया। करीब 1500 लोगों की आबादी अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। गेट टूटने की इस घटना ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है, जिससे कॉलोनीवासियों में शासन के खिलाफ भारी गुस्सा है।

सुरक्षा तंत्र पर सीधा हमला

​कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब गेट तोड़ा गया हो; दबंग बार-बार इस सुरक्षा कवच को जबरन क्षतिग्रस्त कर देते हैं। गेट ही वह जरिया था जिससे अनधिकृत वाहनों और संदिग्धों की एंट्री पर रोक लगती थी। निवासियों का आरोप है कि गेट हटते ही कॉलोनी की प्राइवेसी खत्म हो गई है और अब कोई भी बाहरी व्यक्ति बेरोकटोक अंदर घुस सकता है। इस हरकत से लोगों को अब अपने परिवार और संपत्ति की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

इंदिरापुरम थाने पहुंचे कालोनी के लोग

पुरानी चोरियों से बढ़ा खौफ

लोगों के गुस्से की बड़ी वजह पूर्व में हुई वारदातें हैं। निवासियों ने याद दिलाया कि जब पहले गेट नहीं था, तब इमारतों से साइकिल चोरी, सीवर के ढक्कन गायब होना और खड़ी कारों के शीशे तोड़कर सामान पार करने जैसी घटनाएं रोज की बात थीं। अब गेट टूटने के बाद फिर से वही माहौल पैदा हो गया है। लोग डरे हुए हैं कि सुरक्षा हटते ही चोर और असामाजिक तत्व फिर से सक्रिय हो जाएंगे और कॉलोनी में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा।

आर-पार के मूड में निवासी

​घटना के विरोध में RWA पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष एकजुट होकर थाने पहुंचे। कॉलोनीवासियों ने साफ कर दिया है कि वे केवल अपनी मौलिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और दबंगों की इस मनमानी को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने और तत्काल पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चुप नहीं बैठेंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ