काल बना सड़क का गड्ढा: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, तीन की मौत, एक मासूम गंभीर

हादसे के बाद ट्रक के नीचे दबी बाइक
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे लोनी मार्ग पर रविवार शाम लापरवाही और बदहाली ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कोयल एंक्लेव के पास एलपीजी सिलेंडरों से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में दिल्ली निवासी पति-पत्नी और उनके 10 साल के बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा सात वर्षीय बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

गड्ढे से बचने में हुआ हादसा

​हादसा उस वक्त हुआ जब बुराड़ी निवासी ललित अपने परिवार के साथ लोनी से लौट रहे थे। कोयल एंक्लेव के पास सड़क पर एक गहरा गड्ढा काल बनकर सामने आया। ललित ने जैसे ही अपनी बाइक को गड्ढे से बचाने के लिए बाईं ओर मोड़ा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें संभलने का मौका दिए बिना जोरदार टक्कर मार दी।

चकनाचूर हुआ हेलमेट

दूर तक घसीटी बाइक

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरा परिवार ट्रक के पहियों के नीचे समा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बाइक को करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे ललित, उनकी पत्नी पिंकी और बड़े बेटे आरव के शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में घायल छोटे बेटे नीरव की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

मचा भारी बवाल

​घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी अतुल कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। परिवार के खात्मे की खबर मिलते ही रिश्तेदारों में कोहराम मचा है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ