राजनगर एक्सटेंशन: नए साल के जश्न में एसजी ग्रैंड सोसाइटी में महिलाओं से छेड़छाड़, अब जाकर दर्ज हुई FIR

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। थाना नंदग्राम क्षेत्र स्थित एसजी ग्रैंड सोसाइटी में नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू शर्मा और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।  

​डांस फ्लोर पर बदसलूकी

​एफआईआर के मुताबिक सोसाइटी के एल्डर्स पार्क में 31 दिसंबर 2025 की रात न्यू ईयर फंक्शन आयोजित किया गया था, जहाँ देर रात करीब सवा बारह बजे आरोपी रिंकू शर्मा अपने साथियों के साथ पहुंचा। आरोप है कि उसने वहां डांस कर रही महिलाओं को घूरना और उन पर अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें अनुचित तरीके से छूना शुरू कर दिया।  

पीछा कर की मारपीट

​पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जब वे वहां से अपने फ्लैट की ओर जाने लगीं, तो आरोपी ने लगातार उनका पीछा किया और फब्तियां कसीं। जब महिलाओं के पतियों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए शारीरिक हिंसा की। इस घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार बेहद डरे हुए हैं।  

​आरोपियों पर सख्त धाराएं

​पुलिस ने इस मामले में आरोपी रिंकू शर्मा और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (पीछा करना), 115(2) (चोट पहुँचाना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक हरेंद्र कुमार को सौंपी गई है। 

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ