एसजी ग्रैंड: नए साल के जश्न में मारपीट और छेड़खानी के आरोपों में नया मोड़, रिंकू शर्मा ने कहा- "बदले के लिए कराई गई मुझ पर झूठी FIR"

रिंकू शर्मा
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। ​राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसायटी में नए साल के जश्न के दौरान हुई मारपीट और महिलाओं से छेड़खानी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में आरोपी बनाए गए रिंकू शर्मा ने अब खुद सामने आकर अपनी सफाई दी है। रिंकू का कहना है कि उन्होंने किसी भी महिला के साथ छेड़खानी नहीं की थी, बल्कि उस रात उनके साथ ही मारपीट की गई थी। रिंकू के अनुसार, वह इस मामले की एफआईआर पहले ही दर्ज करा चुके हैं और अब उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

रिंकू शर्मा के खिलाफ क्या हैं आरोप?

​सोसायटी में हुए विवाद के बाद रिंकू शर्मा के खिलाफ छेड़खानी और अभद्रता की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि 31 दिसंबर की रात जश्न के दौरान रिंकू ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की। जब सोसायटी के अन्य लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हंगामा किया और मारपीट पर उतारू हो गए। इन्हीं आरोपों के आधार पर पुलिस रिंकू शर्मा के खिलाफ जांच कर रही है।
चोट का मजाक उड़ाते मैसेज

रिंकू शर्मा की सफाई: "पहले मैंने कराई है FIR"

​इन आरोपों पर पलटवार करते हुए रिंकू शर्मा ने बताया कि असलियत इसके उलट है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर की रात जब वह पार्क में थे, तब राजीव मंडप, एओए अध्यक्ष अरुण मलिक और सचिव अनुज मिश्रा ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। रिंकू का दावा है कि जब वह वहां से बचकर अपने घर की लिफ्ट के पास पहुंचे, तो हेमंत पाल, शिशिर मल्होत्रा और जेपी पांडे ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर उन्हें दोबारा घेरा और हमला किया। रिंकू ने बताया कि वह इस हमले के खिलाफ 16 जनवरी 2026 को ही नंदग्राम थाने में 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज करा चुके हैं। उनका कहना है कि उनकी इसी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अब उन पर छेड़खानी के झूठे आरोप लगाए गए हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप पर उड़ाया गया मजाक

​रिंकू शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपी गुट  ने उनकी चोटों का सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर मजाक उड़ाया। मारपीट में उनके सीधे हाथ के कंधे में फ्रैक्चर आया है। रिंकू का कहना है कि यह एफआईआर केवल उनसे बदला लेने की भावना से कराई गई है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ