थाने के बाहर हुई हत्या का 25 हज़ारी इनामी बदमाश गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए परसों रात (18 जून, 2025) मुरादनगर थाने के ठीक बाहर रवि शर्मा की हत्या करने वाले ₹25,000 के इनामी बदमाश मोंटी चौधरी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद से ही फरार चल रहे मोंटी के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। यह गिरफ्तारी गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना मुरादनगर पुलिस के संयुक्त अभियान का परिणाम है।

इस तरह हुई मुठभेड़

कल, 20 जून 2025 को, थाना मुरादनगर पुलिस टीम रावली रोड पर अपराध की रोकथाम के लिए लगातार गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, एक बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर खिमावती सुराना लिंक मार्ग की तरफ तेजी से मोड़ लिया। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और रुकने का इशारा किया, परंतु वह मोटरसाइकिल को और तेजी से भगाने लगा, जिससे उसकी बाइक फिसल कर गिर गई। खुद को घिरा देख, बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने सूझबूझ और आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली चलाने वाले अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा।

अभियुक्त की पहचान और बरामदगी

मौके से पुलिस टीम ने अभियुक्त मोंटी चौधरी पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र, निवासी ग्राम मिल्क रावली, थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अदद अवैध पिस्तौल (.32 बोर), दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल अभियुक्त को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है, जो मामले की पूरी तह तक जाएगी।

संगीन आपराधिक इतिहास और स्वीकारोक्ति

गिरफ्तार अभियुक्त मोंटी चौधरी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने ही परसों रात, यानी दिनांक 18 जून, 2025 को मुरादनगर थाने के बाहर रवि शर्मा की हत्या की थी और तभी से वह फरार चल रहा था। मोंटी चौधरी का आपराधिक इतिहास काफी संगीन है; उसके विरुद्ध मुरादनगर थाने में बलात्कार का एक और हत्या का एक अभियोग पहले से ही पंजीकृत है। इस गिरफ्तारी को गाजियाबाद पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है, जिसने एक खूंखार अपराधी को दबोच लिया है।




टिप्पणियाँ