मुठभेड़ में लूट का हिसाब!", 8.15 लाख लूटकांड में 5 गिरफ्तार, 3 घायल

कुमुद मिश्रा

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में आइसक्रीम कारोबारी से 8.15 लाख रुपये की लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। गुरुवार देर रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें तीन के पैर में गोली लगी है। चौंकाने वाली बात यह रही कि पकड़े गए बदमाशों में से एक ने पुलिस हिरासत में ही हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।

फिल्मी अंदाज़ में की गई थी लूट

पुलिस के मुताबिक, लूट की वारदात सोमवार को कविनगर थाना क्षेत्र में हुई थी। आइसक्रीम कारोबारी का कर्मचारी अमित जब बैंक में 8.15 लाख रुपये जमा करने जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और रकम लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी खंगाले और मुखबिरों को एक्टिव कर दिया।

दो जगह हुई मुठभेड़, तीन को लगी गोली

पुलिस ने गुरुवार देर रात कविनगर और मधुबन बापूधाम इलाके में दो अलग-अलग ऑपरेशन चलाए। कविनगर में मुठभेड़ के दौरान सूरज यादव, नितिन कुमार और बृजेश नाम के बदमाशों को पकड़ा गया, जिनमें से दो को पैर में गोली लगी। वहीं, मधुबन बापूधाम में मनीष कुमार और अंकुश को दबोचा गया। इसी दौरान मनीष कुमार ने पुलिस हिरासत में हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह भी घायल हो गया।

5.30 लाख की रिकवरी, फरार की तलाश

एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों से कुल 5.30 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों में सूरज और मनीष लाल कुआं के रहने वाले हैं, जबकि नितिन और बृजेश पिलखुआ के निवासी हैं। अंकुश मसूरी का रहने वाला है। सभी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।




टिप्पणियाँ