मेरठ में आशिक की सनक! प्रेमिका से नाराज होकर BJP पार्षद के घर कर दिया पथराव

विभु मिश्रा

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक नाराज आशिक ने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए ऐसा कदम उठाया कि मामला सीधा राजनीति के गलियारे तक पहुंच गया। प्रेमिका का घर समझकर युवक ने BJP पार्षद के मकान पर अपने साथियों संग जमकर पथराव कर डाला। अब CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है, जबकि मुख्य आरोपी—नाराज आशिक—अब भी फरार है।

नाराजगी बनी सनक

मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके का रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर बेहद नाराज था। गुस्से में उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के घर पर हमला करने की योजना बनाई। सबकुछ तैयार था—पर एक गलती भारी पड़ गई।

गलत मकान, बड़ी गलती

युवक और उसके साथी रात में पथराव करने पहुंच गए। लेकिन अंधेरे में वो सही घर पहचानने में चूक कर बैठे और प्रेमिका का घर समझकर BJP पार्षद के मकान पर ही पत्थरों की बारिश कर दी। घर में तोड़फोड़ हुई और वारदात CCTV में कैद हो गई।

चार गिरफ्तार, आशिक फरार

BJP पार्षद ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की। CCTV फुटेज की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड यानी 'नाराज आशिक' अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।








टिप्पणियाँ