पत्नी से डरे पति ने उठाया ये कदम कि हर कोई रह गया दंग

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी वो भी मंदिर में, सबके सामने, पूरे विधि-विधान से। पति का आरोप है कि पत्नी ने उसे ज़हर देकर मारने की साजिश रची थी। ये घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत जैसे मामलों ने देशभर में पत्नियों के हाथों पति की हत्या की दहशत फैला दी है। अब ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है।

साल भर पुराने अफेयर से टूटा भरोसा

गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र की शादी 15 साल पहले करिश्मा से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी। हरिश्चंद्र सूरत में मजदूरी करता था, लेकिन बीमारी की वजह से वह पिछले कुछ समय से गांव में ही रह रहा था। इसी दौरान उसे अपनी पत्नी के व्यवहार में बदलाव महसूस हुआ। बाद में पता चला कि करिश्मा का अफेयर महराजगंज निवासी शिवराज चौहान से चल रहा है, जो सूरत में ही काम करता है। हरिश्चंद्र को ये बात पहले ही पता चल गई थी, लेकिन उसने घर टूटने से बचाने की कोशिश की।

रंगे हाथ पकड़ा, फिर लिया चौंकाने वाला फैसला

गुरुवार को दोपहर जब हरिश्चंद्र दवा लेने बाजार गया था, तभी किसी ने उसे खबर दी कि उसकी पत्नी किसी पराए मर्द के साथ घर में है। तुरंत वह घर लौटा और पत्नी करिश्मा को प्रेमी शिवराज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इस पर गुस्से में आकर कोई हिंसक प्रतिक्रिया देने के बजाय हरिश्चंद्र ने सबके सामने फैसला लिया कि वह अब इस रिश्ते से खुद को अलग कर रहा है और पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा देगा। थोड़ी ही देर में गांव वाले इकट्ठा हो गए और सबके सामने उस घटना को अंजाम दिया गया, जिसे कोई सोच भी नहीं सकता।

मंदिर में धोया सिंदूर, प्रेमी से दिलाए सात फेरे

हरिश्चंद्र करिश्मा और शिवराज को गांव से कुछ दूर अल्लीपुर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर ले गया। वहां सबसे पहले उसने करिश्मा की मांग का सिंदूर पानी से खुद धोया। इसके बाद पंडित को बुलाया गया और पूरे मंत्रोच्चार के साथ प्रेमी शिवराज ने करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा। शादी के बाद करिश्मा अपनी बेटी को साथ लेकर चली गई, जबकि बेटा हरिश्चंद्र के पास रह गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रोती पत्नी, शांत पति और सबकुछ होते देख रहे गांववाले साफ नज़र आते हैं।

पुलिस भी हैरान, बोली- नहीं मिली शिकायत

जब ये मामला सोशल मीडिया और लोकल मीडिया में उछला तो पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हुआ। खोड़ारे थाना प्रभारी प्रबोध कुमार ने बताया कि हमें इस तरह की किसी शादी या विवाद की सूचना नहीं मिली है। अगर कोई लिखित शिकायत करता है तो मामले की जांच की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों की जटिलता और समाज की बदलती सोच पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर इसे "डर के सात फेरे" और "मजबूरी में कराई गई विदाई" जैसे टैग से शेयर कर रहे हैं।

 





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें