बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: पिकअप को ओवरटेक करते हुए बोलेरो पलटी, पांच घायल

योगेश कुमार

बागपत। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर कान्हड़ देवी मंदिर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो कार एक पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और खेत में जा गिरी। इस हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों और पुलिस की मदद से तत्काल टीकरी सीएचसी में भर्ती कराया गया।

ऐसे हुआ हादसा

यह घटना बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर कान्हड़ देवी मंदिर के पास हुई। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार (जिसमें पांच लोग सवार थे) एक पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप बोलेरो सड़क किनारे पलटकर पास के खेत में जा गिरी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये हुए घायल

हादसे में गाजियाबाद के लोनी निवासी राहुल (पुत्र अशोक शर्मा), अमित (पुत्र ओमपाल), बाबू (पुत्र कर्मवीर), विकास और निरपुड़ा निवासी निर्देश (पुत्र सुभाष राणा) घायल हो गए। लूम गांव के सारिक नामक व्यक्ति ने दुर्घटना होते देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय राहगीरों की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी टीकरी में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



टिप्पणियाँ