- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
नई दिल्ली। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब जो खुलासे हो रहे हैं, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। प्यार, धोखे और लालच की इस दास्तान में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने ऐसे राज उगले हैं, जिन्हें सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। असलियत ये है कि राजा रघुवंशी की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक बड़े कारोबारी खेल का मोहरा थी, जिसकी स्क्रिप्ट सोनम के पैसों पर राज ने लिखी थी।
सोनम के पैसों से पनप रहा था राज का 'साम्राज्य'
राज कुशवाह ने सोनम रघुवंशी के भरोसे का ऐसे फायदा उठाया कि उसने एक पूरा फर्जी साम्राज्य खड़ा कर दिया। सोनम के नाम पर कई फर्जी कंपनियां रजिस्टर की गईं और उसके पैसों से राज मजे की जिंदगी जीने लगा। सोनम को लगता था कि राज उसे एक सफल बिज़नेसवुमन बना देगा, लेकिन असल में राज उसे भावनात्मक रूप से अपने वश में कर चुका था और उसके पैसों का इस्तेमाल सिर्फ अपने फायदे के लिए कर रहा था।
शादी का दबाव बना 'सपनों' का काल
जब सोनम के माता-पिता, देवी सिंह और संगीता, ने उस पर शादी का दबाव डाला, तो उसे लगा कि उसके सारे सपने बिखर जाएंगे। उसने मजबूरी में राजा रघुवंशी से शादी तो कर ली, लेकिन उसका दिल और दिमाग अभी भी राज के पास था। शादी के बाद राजा रघुवंशी उसे हर कदम पर कांटे की तरह चुभने लगा। सोनम को लगने लगा कि अगर राजा जिंदा रहेगा, तो वो कभी अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाएगी। इसी सोच ने उसे एक खतरनाक रास्ते पर धकेल दिया।
पुलिस के पास पुख्ता सबूत, अब बचना नामुमकिन!
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सैय्यम ने बताया कि राज और सोनम ने पूछताछ में न सिर्फ अपने रिश्ते को कबूला है, बल्कि ये भी माना है कि राजा को जान से मारने की साजिश दोनों ने मिलकर रची थी। पुलिस के पास अब इतने ठोस सबूत हैं कि आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की भी ज़रूरत नहीं समझी जा रही। वहीं, मामले में सबूत मिटाने वाले आरोपियों लोकेंद्र तोमर, शिलोम जेम्स और चौकीदार बलराम से भी आमने-सामने बैठाकर कड़ाई से पूछताछ की जाएगी।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ

Shame on these types of people
जवाब देंहटाएं