- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सुशील कुमार शर्मा
गाजियाबाद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "के.डब्ल्यू. सृष्टि, राज नगर एक्सटेंशन" स्थित टेनिस कोर्ट मैदान में भारतीय योग संस्थान द्वारा एक भव्य योग आयोजन किया गया। सवेरे 5:30 से 7:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में योग, संगीत और नृत्य के संगम ने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
प्रणव मंत्रों से आरंभ, प्राणायाम और योगासन का अभ्यास
कार्यक्रम की शुरुआत मंगल प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रतिभागियों ने योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सूक्ष्म व्यायाम, बैठकर, लेटकर और खड़े होकर किए जाने वाले विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम (जैसे कपालभाति) का अभ्यास किया। इस क्रम में मीना और कृष्णा के समूह ने एक मधुर योग गीत भी प्रस्तुत किया, जो आध्यात्मिक वातावरण में चार चांद लगा गया।
कार्यक्रम का सबसे विशेष आकर्षण प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की आवाज़ में 'एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी...' वंदना पर प्रस्तुत किया गया योग-नृत्य रहा। योग गुरु रेनू तेवतिया और अर्चना शर्मा की योग कक्षा की साधिकाओं — शिवा मिश्रा, संयोगिता त्यागी, रिद्धि गुप्ता, ज्योति, चित्रा, रेनू गर्ग, अरुणा नायर, अपूर्वा त्यागी और धानी ने समर्पित भाव से प्रस्तुति दी।
इसके अतिरिक्त डॉक्टर पुष्कर ने एक्यूप्रेशर व कलर थेरेपी की जानकारी देकर स्वास्थ्य और ऊर्जा चिकित्सा के नए पहलुओं से परिचय कराया। कार्यक्रम के अंत तक बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, योग साधक और संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें