- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
नई दिल्ली। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का राज अब खुल चुका है! एक ऐसी शादी, जिसने एक हंसते-खेलते घर को मातम में बदल दिया। यह कोई आम प्रेम कहानी नहीं, बल्कि एक ज़बरदस्ती थोपे गए रिश्ते की दर्दनाक दास्तान है, जिसकी कीमत राजा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। सोनम रघुवंशी ने भले ही राजा से शादी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन उसके पिता की ज़िद ने उसे इस रिश्ते में बांध दिया और यही ज़िद इस हत्याकांड की असली वजह बनी।
पिता की वो 'ज़िद' जो जानलेवा साबित हुई
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी आज ज़िंदा होते, अगर सोनम रघुवंशी को जबरन शादी के लिए मजबूर न किया जाता। सोनम ने साफ कह दिया था कि वह राजा से शादी नहीं करेगी, लेकिन उसके पिता देवी सिंह की एक ज़िद थी। उन्होंने सोनम से दो टूक कह दिया था, "शादी होगी तो बस राजा से ही, नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा।" देवी सिंह राजा को दामाद बनाने पर अड़े थे। दरअसल, सोनम के भाई गोविंद ने राजा और उसके परिवार को पसंद किया था और पिता को बताया था कि लड़का और परिवार दोनों अच्छे हैं। इसके बाद देवी सिंह ने सोनम और राजा की कुंडलियां भी मिलवाई थीं। कुंडलियां मिलते ही परिवार ने शादी तय कर दी, लेकिन सोनम इस फैसले के खिलाफ थी।
शादी से इनकार, बिज़नेस का बहाना और शक
कुंडली मिलान के बाद जैसे ही शादी की बात पक्की हुई, सोनम ने घर में झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसने अपने माता-पिता से कहा कि उसे राजा से शादी नहीं करनी है। जब परिवार ने उससे इसका कारण पूछा, तो सोनम ने जवाब दिया कि वह अपने भाई गोविंद के साथ बिज़नेस में हाथ बंटाना चाहती है। हालांकि, सोनम के इस जवाब से उसके पिता देवी सिंह संतुष्ट नहीं थे। उन्हें सोनम को लेकर कुछ शक था, और इसी वजह से वे अपनी ज़िद पर अड़े रहे कि शादी उनकी मर्जी से ही होगी, क्योंकि वे राजा के परिवार को हामी भर चुके थे। सोनम ने तब अपनी मां से कहा था, "मैं शादी तो कर लूंगी, लेकिन इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।"
हनीमून पर कत्ल और खुला राज
और फिर वही हुआ जिसका डर था। 11 जून को सोनम और राजा की शादी हुई। शादी के ठीक दस दिन बाद, 21 जून को हनीमून के लिए दोनों शिलांग पहुंचे। यहां सोनम ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर राजा को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाह निकला। फिलहाल, सोनम सहित पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। एक पिता की ज़िद और एक बेटी की नापसंद, दोनों के बीच फंसे राजा रघुवंशी ने अपनी जान गँवा दी।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें